उत्तराखंड की बेटी की बनाई फिल्म “बहादुर दा ब्रेव” का सैन सैबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ चयन, बधाई दे

0
The film Bahadur Da Brave made by the daughter of Uttarakhand has been selected for the San Sebastian Film Festival, congratulations
The film Bahadur Da Brave made by the daughter of Uttarakhand has been selected for the San Sebastian Film Festival, congratulations (Image Source: Social Media)

आज हम बात करने जा रहे हैं उत्तराखंड की बेटी की जिन्होंने फिल्म जगत में अपना नाम बनाया है. आपको बता दें उत्तराखंड नैनीताल की रहने वाली दिवा शाह की बनाई फीचर फिल्म (बहादुर द ब्रेव) का वर्ल्ड प्रीमियम सैन सैबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल आने वाले महीने यानी कि अगस्त में होगा. दिवा शाह का न्यू डायरेक्टर की श्रेणी में कुटजाबैंक अवार्ड मैं सिलेक्शन हुआ है.

आजकल दिवा अपनी आने वाली फिल्म के स्पेन में होने वाले प्रीमीयर की तैयारी में लगी हुई है. दिवा की मां शालिनी बताती है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. वे आगे बताती हैं कि वे बेहद खुश हैं की उनकी बेटी की बनाई हुई फिल्म को भारत की तरफ से प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिला है.

इस फेस्टिवल में सत्यजीत रे की (चारुलाता), मीरा नय्यर की (सलाम बॉम्बे), दाल की (अंतरिम) और रीमा दास की (विलेज रॉकस्टार) का नाम प्रमुखता से है. साल 1953 में सैन सैबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल की स्थापना की गई. जिसके बाद सिनेमा जगत में कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन होने लगा. हाल ही में घोषित हुए दिवा अब 22 अगस्त से 30 अगस्त तक स्पेन में होने वाले सैन सैबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में जाएंगी.

आगे बताते चले तो देवा शाह ने अपनी नैनीताल के ऑल सेंटस कॉलेज से की है. उन्होंने अपनी इंटर की पढ़ाई देहरादून देहरादून के समर वैली स्कूल से की है. इंग्लिश ऑनर्स दिल्ली के गार्गी कॉलेज से उन्होंने किया. इसके बाद यूके के दुरहम यूनिवर्सिटी से उन्होंने क्रिएटिव राइटिंग में डिग्री हासिल की. दिवा की इस कामयाबी से उनके शहर के लोग भी काफी प्रसन्नचित्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here