उत्तराखंड: डॉक्टर के घर से रूपए चुराते-चुराते लखपति बन गई नौकरानी

0
The maid became a millionaire by stealing money from the doctor's house in Uttarakhand
The maid became a millionaire by stealing money from the doctor's house in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

आज कल की दुनिया में कुछ चंद लोगों की वजह से कोई भी इंसान किसी की मदद करने से पहले 10 बार सोचता है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से सामने आ रहा है. यहां के रहने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सक दंपत्ति ने एक महिला की तंगहाली को देखते हुए उसे अपने घर पर काम पर रख दिया. मगर वहां महिला डॉक्टर की ही कमाई पर हाथ साफ करते करते लखपति बन गई. उस महिला ने 3 साल के अंदर ही डॉक्टर के गढ़ से 10.77 लाख रुपए तक की चोरी कर ली. शनिवार के दिन ₹7500 की चोरी करते हुए वह हैंडी कैम से बेनकाब हो गई.

जिसके बाद पुलिस ने उस महिला नौकरानी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इस घटना के बारे में कृष्णा कुंज, नैनीताल रोड निवासी डा. राहुल सिंह ने पुलिस को बताते हुए कहा कि वहां अपनी पत्नी के साथ ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते हैं. साल 2019 में उन्होंने कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी मधु को अपने घर में काम करने के लिए रखा था और उसका मासिक वेतन 3500 से बढ़ाकर ₹4500 कर दिया गया था.

जिसके बाद साल 2022 से उनके घर से ही कुछ धनराशि की चोरी होनी शुरू हो गई थी. धनराशि छोटी होने की वजह से शुरुआत में उन्होंने उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मगर दिनांक 22 जुलाई को उन्होंने अलमारी में 10 लाख रुपए की धनराशि रखी थी. मगर जब 25 जुलाई को उस धनराशि को गिना गया तो उस धनराशि में से  4.70 लाख रुपये कम थे.

जिसके बाद नौकरानी पर शक होने की वजह से उन्होंने अलमारी में ही हैंडी कैम रिकार्डिंग मोड पर रख लिया. जिसके बाद दिनांक 29 जुलाई को ₹7500 की चोरी फिर से हो गई. इसके बाद जब हैट कैंप को चेक किया गया तो नौकरानी मधु उसहैत कैंप में चोरी करते हुए रिकॉर्ड हो गई थी. डॉक्टर का यह कहना है कि अब तक 11 लाख रुपए तक की चोरी हो चुकी है. कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद एसआइ मंजू ज्याला की मौजूदगी में नौकरानी मधु को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला के पास से 4.77 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गई है और साथ ही जब पुलिस ने महिला की बैंक डिटेल को खंगाला तो उसमें भी 6 लाख रुपए की धनराशि जमा मिली है. यह सारी रकम उस महिला के द्वारा डॉक्टर दंपत्ति के घर से ही चोरी की गई थी. जिसके बाद अब पुलिस महिला का बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here