- देश में 46711 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं
- महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है जहां संक्रिमितों की संख्या 14 हज़ार के पार हुई जबकि अब तक 583 मौते हुई है
- महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात है जहाँ 5804 संक्रिमितों के साथ साथ 319 लोगो की मौत भी हो चुकी है
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल गिनती अब 46 हज़ार के पार पहुंच चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम 5 बजे के आंकड़ो के मुताबिक अब तक देश मे 46711 लोगों की पहचान कोरोना पॉजिटिव के तौर पर हो चुकी है इनमे 13161 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं जबकि 1583 लोगो की मौत भी हो चुकी है। देश में 31967 मरीज ऐसे है जिनका इलाज अभी भी किया जा रहा है और अगर हम राज्यों की बात करे तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के मामलों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है, अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 14 हज़ार के पार पहुंच चुका है और अब तक 583 लोग इस महामारी से अपनी जान गवाँ चुके हैं,
महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर गुजरात का है, राज्य में 5804 लोगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है और इस महामारी से अब तक 319 लोगों की जान भी जा चुकी है, इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है दिल्ली में कोरोना के 4898 मरीज सामने आ चुके हैं और यहां कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, इस लिस्ट में दिल्ली के बाद तमिलनाड भी पहुंच चुका है क्योंकि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमितों की गिनती 3500 से पार पहुंच चुकी है जबकि 31 लोगो की जान भी इस महामारी से जा चुकी है, कोरोना वायरस से 3061 मामले सामने आने के बाद राहस्थान इस लिस्ट में 5वें पायदान पर पहुंच गया है जबकि वहां कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 77 तक पहुंच चुका है इसी तरह मध्यप्रदेश कोरोना वायरस से 2942 मामलें सामने आने के बाद 6ठे नंबर पर है और वहां इस महामारी से अब तक 165 लोगों की मौत हुई है