- बुधवार सुबह 2:30 बजे तक अम्फान तूफान की बंगाल की ओर 180 किलोमीटर/घंटे की गति से आ रहा था
- पारादीप में 102 किलोमीटर/घंटा, चांदबली में 74 किलोमीटर/घंटा, बालासोर में 61 किलोमीटर/घंटा और पूरी में 41 किलोमीटर/घन्टे की गति से काफी तेज हवाएं चल रही है।
अम्फान नामक एक बेहद खतरनाक और भयंकर तूफान बुधवार सुबह करीब 2:30 बजे तक दक्षिणी पारादीप, दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी बंगाल के दीघा तक पहुंच चुका है। उस समय इस भयंकर तूफान की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों को संवेदनशील इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
साइक्लोन अम्फान बंगाल की खाड़ी में वर्षों से चल रहे सबसे भयंकर तूफानों में से एक है और बुधवार दोपहर को यह तूफान बंगाल से होकर गुजरेगा जिसकी गति लगभग 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा मानी जा रही है। यह तो स्पष्ट है कि इस तूफान से काफी नुकसान होने की संभावना है इसलिए जहां जहां से तूफान के गुजरने की आशंका है वहां के लोगों को पहले ही सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है। अब अम्फान तूफान ने अपना असर दिखाना भी शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पारादीप, चांदबली, बालासोर और पूरी में हवाएँ काफी तेज चल रही है। पारादीप में 102 किलोमीटर/घंटा, चांदबली में 74 किलोमीटर/घंटा, बालासोर में 61 किलोमीटर/घंटा और पूरी में 41 किलोमीटर/घन्टे की गति से काफी तेज हवाएं चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि तटीय इलाकों में आज दोपहर से ही भारी बारिश शुरू हो जाएगी जो बुधवार रात और गुरुवार दोपहर तक जारी रह सकती है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ो और कम्युनिकेशन पोल्स (Communication Poles) को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है।
कमिशनर ऑफ पुलिस अनुज शर्मा ने कहा कि तूफान आने से पहले इन चीज़ों पर ध्यान देने का आदेश दिया है:-
1) जो क्रेन्स हाई राइज (High rise) वाले इलाकों में काम करने के लिए तैनात है उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए।
2) बड़ी बड़ी इमारतों में लगे खतरनाक होर्डिंग्स (Hoardings) को हटाया जाए।
3) जो इमारत कमजोर है उन पर रहने वाले लोगो को सुरक्षित सरकारी जगहों पर पहुंचाया जाए