उत्तराखंड की इन 13 बेटियों को कल मिलेगा तीलू रौतेली सम्मान, बधाई दे

0
These 13 daughters of Uttarakhand will get Teelu Rauteli Award tomorrow
These 13 daughters of Uttarakhand will get Teelu Rauteli Award tomorrow (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में मंगलवार को आईआरडीटी सभागार में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली  13 महिलाओं और किशोरियों को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा.इस साल 13 महिलाओं और किशोरियों को यहां पुरस्कार दिया जाएगा. किस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड राज्य के हर एक जिले से एक महिला या किशोरी को चयनित किया गया है.

इस लिस्ट में दिव्यांग खिलाड़ी मोहिनी कोरंगा एवं नीलिमा राय समेत कई का नाम दर्ज है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए जिन कार्यकर्ताओं का चयन हुआ है. उनके जिले के नाम के साथ साथ उनका नाम कुछ इस प्रकार है.

अल्मोड़ा जिले से चंद्रा देवी, उमा आर्य, पुष्पा और शीला देवी का चयन किया गया है. वही बागेश्वर जिले से जानकी देवी, लीलावती देवी, अनीता नेगी, शशि कला, चंपावत जिले से उर्मिला बिष्ट, देहरादून से शहनाज व सारो देवी, हरिद्वार से यशोदा शर्मा, शशि, रूबी, रुकय्या का चयन किया गया है.

नैनीताल जिले से धनी मेवाड़ी, तारा भट्ट ,नीतू पौड़ी जिले से संगीता, सावित्री, विमला, सुनीता व ज्योति, पिथौरागढ़ जिले से नीमा, शिवांगी देवी, हन्सा कन्याल, रुद्रप्रयाग जिले से राजेश्वरी देवी, टिहरी जिले से पूजा चमोली, पदमा उनियाल ,राजमती नेगी, उधम सिंह नगर जिले से रंजू , राधा चंद एवं उत्तरकाशी जिले से राजवती देवी का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. इसके अलावा विभाग की ओर से अन्य नाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. इसी प्रकार दूसरी और तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए भी कुछ नामों की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here