- टिक टोक (Tik Tok) ने बेन किया फैज़ल सिद्दिकी का अकाउंट
- वहीं टिक टोक की रेटिंग 4.5 से गिरकर 1.3 हो गई है
- ऐसा ही चलता रहा तो जल्द हो सकता है टिक टोक (Tik Tok) भारत में बैन
सोशल मीडिया पर आजकल टिक टोक (Tik Tok) और यूट्यूब के उपर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ टिक टोक एप्प (Tik Tok) की रेटिंग दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है टिक टोक एप्प की रेटिंग पहले 4.5 थी जो कि अब घट कर 1.3 हो गई है कल यानी 19 मई को टिक टोक की रेटिंग 2.0 थी जो आज 20 मई को घटकर 1.3 हो गई है और कुछ दिनों से टिक टोक एप्प की रेटिंग लगातार गिरती जा रही है
वहीं दूसरी और टिक टोक (Tik Tok) के नामी क्रिएटर फैज़ल सिद्दिकी का अकाउंट टिक टोक (Tik Tok) ने बेन कर दिया है फैज़ल सिद्दिकी पर एसिड अटैक’ को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और ये आरोप उनकी एक वीडियो के कारण लगा है जिसमे वो लड़की पर पानी फेकते हुए दिखाई दे रहे है और पानी फेकने के बाद लड़की के चेहरे का पूरा हाल बदल जाता है जैसा की एसिड से अटैक करने के बाद होता है ट्विटर पर ये वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए टिक टोक (Tik Tok) इंडिया और महाराष्ट्र पोलीस को तुरंत इसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिए है
इस वीडियो के बाद ही टिक टोक (Tik Tok) ने फैज़ल सिद्दिकी का अकाउंट तुरंत बं कर दिया जिसके चलते टिक टोक की रेटिंग भी बहुत ही ज्यादा गिर गई है पहले टिक टोक की रेटिंग 4.5 थी जो कि गिर कर अब 1.3 हो गई है और लगातार यह गिरती जा रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो टिक टोक (Tik Tok) भारत में बैन हो जाएगा अब आप कमेंट में बताओ कि क्या आप चाहते है। की टिक टोक भारत में बैन हो जाए अपनी राय जरूर दे.