- उत्तराखंड के कोटद्वार में ढाई साल के बच्चे की वाटर टैंक में डूबने से हुई मौत
- बच्चा घर के बगल में खेल रहा था ओर परिवार वाले काम में व्यस्त थे
ये घटना उत्तराखंड के कोटद्वार की हे बताया जा रहा है की यह एक ढाई साल के बच्चे की घर के पास बने वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई है घर वालो का रों- रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है की बच्चा घर के बाहर खेल रहा था बच्चे का नाम शुभांस नेगी हे जिसकी घर के पास बने वाटर टैंक में डूबने से मौत हुई हे बताया जा रहा है की जब बच्चा खेल रहा था तब परिवार के सभी लोग घर के काम में व्यस्त थे जिसके कारण बच्चे का ध्यान नहीं रख पाए और इतनी बड़ी अनहोनी हों गई
वहीं जब काफी देर तक शुभांस घर नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो गए ओर परिवार वालो ने उसकी खोज बीन शुरू कर दी तब मां ने शुभांस को वाटर टैंक में पड़ा देख मां की चीखे निकल पड़ी मा की आवाज सुनकर अडोस पड़ोश के लोग तुरंत वहां पहुंच गए तुरंत उसी समय लोगो ने शिवांस को बाहर निकला और अस्पताल ले गए लेकिन बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही अपना दम तोड दिया औरअस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई अस्पताल में डॉक्टरों ने शुभांस को मृत घोषित कर दिया.