- महरौली में AAP के विधायक के दो सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
- दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा अब पहुंचा 2918 जबकि 54 की मौत
- हरयाणा सरकार ने दिल्ली सरकार से दिल्ली में रहने वाले हरयाणा के लोगो को वहीं रहने का इंतज़ाम कराने की अपील की
देश में तमाम सावधानियों के बावजूद भी राजधानी दिल्ली में कोरोना अपनी रफ्तार तेजी से बड़ा रहा है, ताजा मामला महरौली का है जहां आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के दो सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद करीब 2500 लोगो को क्वारंटाइन करना पड़ेगा, बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए दोनो लोगो ने इलाके में जरूरतमंदों को खाना बांटा था, दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2918 पहुंच गई है और अब तक कोरोना से 54 लोगो की मौत भी हो चुकी है जबकि 877 मरीज ठीक भी हुए हैं।
दिल्ली में 3 मई के बाद लॉकडाउन बढेगा या नही इसके लिए दिल्ली सरकार भी केंद्र के फैसले का इंतज़ार करेगी और उनका कहना है कि वो केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करेगी, राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कुछ इस तरह फैला है कि कन्टेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर अब 99 हो गयी है, इस बीच हरयाणा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो दिल्ली में काम करने वाले हरयाणा के लोगो को वहीं रहने का इंतज़ाम कराए क्योंकि यदि वो उन्हें पास देकर भी हरयाणा वापस भिजवा भी देते हैं तो उससे हरयाणा में भी कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है।