उत्तराखंड: युवक को भांजी से बात करते देख नाराज हुए मामा, मुंडवा दिया युवक का सर

0
Uncle got angry seeing the young man talking to his niece
Uncle got angry seeing the young man talking to his niece (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक मामला सामने आ रहा है. जिसके मुताबिक काशीपुर क्षेत्र के सरवरखेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक युवक और उसके साथियों पर यह आरोप लगाया है कि वहां उनकी नाबालिक भांजी के साथ छेड़खानी कर रहा था और उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास भी कर रहा था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष के एक युवक ने नाबालिक के मामा पर सिर मुंडवा कर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया है और मुकदमा भी दर्ज करवाया है. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि सरवरखेड़ा एक व्यक्ति ने पुलिस को यहां तहरीर दी है कि दिनांक 25 अगस्त को मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के तिराहे के पास गुलड़िया गांव के रहने वाले नाजिम अपने साथियों के साथ उनकी नाबालिग भांजी से छेड़खानी कर रहे थे और उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास भी कर रहे थे और जब इस बात का नाबालिक ने विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट भी करने लगे.

जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाजिम और उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दूसरी और गुलड़िया गांव निवासी अनस पुत्र अफसर अली ने कोतवाली पुलिस को यह तहरीर दी है कि 25 अगस्त की दोपहर को वहां मजरा से अपने घर लौट रहा था.

उसी दौरान डिजाइनर सेंटर के पास उसकी एक दोस्त मिल गई जिससे वह बात करने लगा. उसी वक्त सरवरखेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और उसके साथ मारपीट करने लगा और उस व्यक्ति ने उसे पास के सलून में ले जाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया. मैं स्नेहा आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने उसका सार्वजनिक रूप से अपमान किया है. पुलिस ने अनस की तहरीर के अनुसार नाबालिक लड़की के मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद अब पुलिस से पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here