दोस्तों यूँ तो दैनिक सर्किल आपको कई सड़क हादसों के बारे में रूबरू करवाता आ रहा है। लेकिन आज हम आपको ऐसे सड़क हादसे से रुबरु करवाएँगे जिसको सड़क हादसा न बोलें तो बेहतर होगा क्योंकि इस शख्श ने इंसानियत की इकसठ बासठ करदी। जी हां दोस्तों दरहशल बात उधम सिंह नगर के काशीपुर शहर की है। जहां पर कुंडेश्वरी इलाके में एक कार सवार आदमी ने बाइक सवार को कुचल कर उसको मौत के घाट उतार दिया। और इतना ही नहीं दोस्तों इस शख्श ने इंसानियत को न देखते हुए फरार होने की सोच ली और मौके पर ही फरार हो गया वहीं दूसरी जब वह फरार हुआ तो उसने 2 अन्य युवकों को भी कुचल दिया लेकिन ग़नीमत रही कि उनमें हल्की फुल्की चोटें आई। लेकिन जिस वृद्ध बाइक सवार को उसने कुचला था उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
यह भी पढ़े: भारतीय सेना के जवान के पिता की हत्या, आरोपियों ने जवान की गर्भवती बीवी से भी मारपीट की
लेकिन इस शक्श के लिये आप क्या बोलेंगे जिसने दो हादसों को अंजाम देने के बाद भी कार न रोकी और कार को बड़ी तेजी से भगाता रहा ।
जिस शख्स को कार ड्राइवर ने रौंदा था वह दरहशल बुधवार शाम को अपनी दवा लेकर अपने गांव की ओर जा रहे थे लेकिन तभी उनकी बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। औऱ इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गयी। स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होंने कार चालक औऱ उसके साथी को सुभाष नगर के महिमा रिसोर्ट के पास दबोच लिया इसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की। बताया जा रहा है इन दोनों का नाम सुधांशु शर्मा और विवेक माहेष्वरी है। जिनको अब लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par