बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टला. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत चमोली में हुए हादसे के शिकार लोगों हालचाल पूछने पहुंचे थे. तभी हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक एक स्ट्रैचर की शीट हवा में उड़कर पंखे के करीब आ पहुंची. अच्छी बात यह हुई कि शीट पंखे से नहीं टकरा पाई वरना हादसा काफी भयानक हो सकता था.प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत चमोली हादसे में घायल हुए लोगों हालचाल पूछने के लिए ऋषिकेश एम्स जा रहे थे.
तभी उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले हेलीपैड के आसपास रखे स्ट्रेचर की शीट अचानक उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे तक पहुंच गई. लेकिन शीट पंखे से नहीं टकराई. जिससे की एक बहुत बड़ा हादसा होने से पहले ही डर गया. हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने से बस थोड़ी दूरी पर ही था.
सुरक्षाकर्मियों ने उड़कर वापस नीचे गिरी शीट को तुरंत हटा दिया. आगे बताते चलें तो स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी चमोली से लौटकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे.घायलों का हालचाल जानने के बाद स्वास्थ्य मंत्री व धन सिंह रावत जी ने घायलों को बेहतर उपचार प्रदान कराने का आश्वासन दिया.
जिसके लिए उन्होंने एम्स प्रशासन और चिकित्सकों को दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार घायलों की हर तरह से मदद करेगी. आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिये हैं. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.