उत्तराखंड के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. देवभूमि के युवा किसी ना किसी क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम देश से लेकर विदेश में भी रोशन कर रहे हैं. यहां के युवा बॉलीवुड से लेकर बॉडीबिल्डिंग तक के क्षेत्र में छाए हुए हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं उत्तराखंड के कोटद्वार की.जहां पदमपुर सुखरो निवासी आशीष रौतेला ने मालदीव में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.जानकारी के अनुसार आशीष ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग से की है. ( Ashish Rautela won gold medal in South Asia Bodybuilding Championship)
टीसीजी पब्लिक स्कूल कोटद्वार से उन्होंने अपनी बारहवीं तक की शिक्षा ग्रहण की. देहरादून से उन्होंने बीसीए किया. उनके पिता तीरथ सिंह रौतेला ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग में दिलचस्पी होने के कारण आशीष ने बीसीए करने के बाद आईटी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई नहीं की.
उसके बाद उन्होंने देहरादून में बतौर जिम ट्रेनर नौकरी कर ली. जिम में बतौर ट्रेनर वे लोगों को फिटनेस के ट्रेनिंग देने लगे और अपनी बॉडीबिल्डिंग की तैयारी भी शुरू कर दी. देहरादून में इस क्षेत्र में वे बहुत ही जल्द प्रसिद्ध हो गए