उत्तराखंड की मनीषा धामी ने राष्ट्रीय स्तर की सूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, आप भी दे बधाई

0
Uttarakhand's Manisha Dhami won gold medal in national level suiting championship
Uttarakhand's Manisha Dhami won gold medal in national level suiting championship(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज मैदान से शिक्षा के मैदान तक किसी भी क्षेत्र में देश की अन्य बेटियों से पीछे नहीं है.राज्य की ऐसी होनार बेटियां अपने हुनर के दम पर अपने साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर आज केरल के तिरुवनंतपुरम से सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्टेडियम में चल रही सत्रह निदेशालयों की शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड की बेटी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

उस होनहार बेटी का नाम मनीषा धामी है जोकि उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ की सीनियर अंडर ऑफिसर  है. इस बारे में बताते हुए एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने कहा कि कैडेट मनीषा धामी ने 50 मीटर राइफल प्रोन महिला पीप साइट प्रतियोगिता जीत ली है. जिसमें उन्होंने 600 में से 567 अंक अर्जित करके स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है.

उन्होंने यह भी बताया कि मनीषा के अलावा बटालियन के कैडेट हर्ष जोशी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 50 मीटर पुरुष ओपन साइट प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है. दोनों कैडेट्स के इस बेहतरीन प्रदर्शन और अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. वही बटालियन  में खुशी की लहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here