नोएडा से उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. नोएडा में होशियारपुर की रेड लाइट पर एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही की वजह से उत्तराखंड से इंटरव्यू के लिए गई एक युवती की जान चली गई. यहां दर्दनाक हादसा sector-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव की रेड लाइट के पास हुआ है.
इस घटना के बारे में पुलिस के द्वारा मिली जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड की रहने वाली 19 साल की कुमारी तनुजा कुछ समय से नोएडा के होशियारपुर मैं रह रही थी. गुरुवार की सुबह वह अपने चचेरे भाई के साथ किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जा रही थी. होशियारपुर की लाल बत्ती के पास वह अपने चचेरे भाई के साथ सड़क पर पैदल जा रही थी.
इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने दोनों भाई बहनों को टक्कर मार दी. जिस वजह से दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल हो चुके दोनों भाई बहनों को घटनास्थल से सबसे नजदीकी अस्पताल सुरभि अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तनुजा को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि वहां ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड थी. दोनों भाई बहनों को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ फरार चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी तलाश कर रही है. इस दुखद और दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.