1 महीने पहले उत्तराखंड घूमने आया पूरा परिवार हुआ लापता, अब तक कोई भी घर नहीं लौटा

0
Whole family went missing from Agra to visit Nainital, no one has returned home since April 23
Whole family went missing from Agra to visit Nainital, no one has returned home since April 23 (Image Credit: Navbharat Times)

एक बेहद ही दुखद और हैरतअंगेज खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आ रही है. जो कि 15 अप्रैल को उत्तराखंड के नैनीताल घूमने निकला था और यह कह कर गए थे कि 23 अप्रैल तक घर वापस लौट आएंगे. मगर तब से ही पूरे परिवार का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.

घूमने के लिए गए हुए लोगों में दवा व्यापारी और उनकी पत्नी के अलावा बेटी, बेटा और बहू के अलावा एक वर्षीय पोता भी साथ में है. मगर अब उनका कोई भी पता ना चल पाने की वजह से परिजन बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. जिसके बाद से ही उनके परिजन दिन रात उनकी खोजबीन में लगे हुए हैं.

फिरोजाबाद के सरस्वती नगर के रहने वाले रमाकांत शर्मा ने इस घटना के संबंध में आगरा के ट्रांसयमुना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. रमाकांत शर्मा का कहना है कि उनके भाई राजेश शर्मा (50), पत्नी सीमा शर्मा (45), बेटी काव्या वशिष्ठ (22) एवं बेटा अभिषेक वशिष्ठ (25), पुत्रवधू ऊषा वशिष्ठ (24) एवं अभिषेक के एक वर्षीय बेटे विनायक के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए निकले थे.

मगर अभी तक घर वापस नहीं लौटे हैं. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि यह राजेश शर्मा एक दवा व्यापारी हैं और वर्तमान समय में वह श्रीनगर कॉलोनी में ही रहते थे. राजेश शर्मा जाते वक्त यहां कह कर गए थे कि पूरा परिवार 23 अप्रैल तक घर वापस लौट आएगा. मगर अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चल पा रहा है. राजेश शर्मा मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने पर उनकी अंतिम लोकेशन जयपुर आ रही है.

जबकि 23 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे राजेश शर्मा ने अपने भतीजे अभिषेक से बात करते हुए कहा था कि वह बरेली से निकल चुके हैं और देर रात तक अपने घर पहुंच जाएंगे. जिसके बाद से उनका पूरा परिवार गायब है. परिजन पुलिस से संपर्क साध कर उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पूरे परिवार का यूं अचानक से गायब हो जाने की वजह से उनके परिजनों को किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here