नोएडा की 12 साल की निहारिका ने अपने बचाए हुए रुपयों से 3 प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने के लिए फ्लाइट टिकटें बुक करवाई

0
Image source: ANI

इस कोरोना महामारी में एक दूसरे कि मदात के लिए हर कोई आ रहा है और जो भी इस महामारी में दूसरे की मदद कर रहा है वो उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं है। जी हां खबर उत्तरप्रदेश के नोएडा से है नोएडा में एक 12 साल की लड़की ने अपने बचाए हुए रुपयों से 3 फसे हुए मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए फ्लाइट की टिकटों का इंतजाम किया है। ये सब निहारिका ने अपने बचाए हुए पैसों से किया है।

नोएडा की निहारिका ने 3 फंसे हुए मजदूरों को अपने घर झारखंड भेजने के लिए यह महान काम किया है। निहारिका का कहना है कि इस महामारी में हर कोई एक दूसरे कि मदद के लिए आगे आ रहा है तो हम भी इस महान काम को करने में पीछे क्यों रहे? इस समाज ने हमको इतना सबकुछ दिया है अब समय आ गया है कि हम भी समाज को कुछ दे। ये कहते हुए निहारिका द्विवेदी ने तीनों मजदूरों के लिए हवाई जहाज की टिकट बुक करने के लिए 48,000 रुपए दिए जो कि उन्होंने अपनी सेविंग से बचाए हुए थे।

वहीं निहारिका का कहना है कि देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। इस समय हर कोई अपने परिवार के साथ रहना चाहता है। कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो लेकिन वो बस अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं इसलिए हर कोई अपने परिवार के साथ रहने का हकदार है। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए मैने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से अनुमति ली है ताकि मैं इन मजदूरों को 10 बसो से उनके घर पहुंचा सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here