जौनपुर में एक साथ मिले 16 नए मरीज जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है, आगरा में सबसे ज्यादा संक्रिमित मामले

0

यूपी के वाराणसी में अब तक 161 कोरोना संक्रिमित मरीज पाए गए हैं जबकि अब तक कुल 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 78 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 79 मरीज अभी भी संक्रिमित है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वाराणसी जिले के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने बताया कि जिले में मंगलवार को एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है। अब तक पूरे जिले में 48 हॉटस्पॉट रेड जोन में है।

वहीं यूपी का एक और जिला जौनपुर जहाँ आज सुबह 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इनमे एक 12 साल की छोटी बच्ची भी शामिल है। इन 16 मरीजों को मिलाकर अब जिले में 154 कोरोना मरीज हो गये हैं। जिले में रिकवरी रेट बाकी जिलों के मुकाबले कम है क्योंकि अब तक केवल 21 लोग ही रिकवर हो पाए हैं और 2 लोगों की मौत भी हुई है। अब पूरे उत्तर प्रदेश में 6,724 मरीज हो चुके हैं जबकि 177 की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

राज्य में रिकवर मरीज एक्टिव केस से ज्यादा है जो एक अच्छी खबर है क्योंकि जहां अभी 2723 मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं 3824 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। योगी राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आगरा में है जहां अब तक 866 मरीज कन्फर्म हुए हैं। आगरा के बाद गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, लखनऊ और मेरठ में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है। गौतमबुद्ध नगर में 362, कानपुर में 337, लखनऊ में 335 और मेरठ में 389 मरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here