उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, CISF की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

0
5124 posts approved for Uttar Pradesh Special Security Force, UPSSF formed in the state on the lines of CISF
Image: 5124 posts approved for Uttar Pradesh Special Security Force, UPSSF formed in the state on the lines of CISF (Source: Social Media)

UPSSF Recruitment 2022: आज की खबर उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल से आ रही है।जी हां अब जल्दी ही इनमे 5000 से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी।इसके अलग अलग रैंकों के लिए राज्य सरकार ने 5,124 पद सृजित किए हैं।UPSSF एक विशेष समर्पित सुरक्षा बल है जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बना है।

मंगलवार को इस बात की खबर गृह विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जिन्होंने बताया कि लखनऊ में यूपीएसएसएफ मुख्यालय के लिए पांच कंपनियों के लिए 5,037 पद और 87 पद सृजित किए गए हैं। इन्हे शुरू में सहारनपुर,लखनऊ,प्रयागराज, गोरखपुर और मथुरा में स्थापित किया जाना है।

इस सुरक्षा बल का गठन पूरे राज्य के धार्मिक स्थलों, जिला अदालतों के साथ प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किया जाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 26 जून, 2020 को अहम संस्थानों और व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जैसे बल की स्थापना की घोषणा भी की गई थी।जिसके बाद राज्य मंत्रिमंडल ने 30 जुलाई को,बल के गठन को मंजूरी दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here