- रामपुर में सैनिटाइजर कर्मी की मार मार कर की गई हत्या
- कोरोना योद्धाओं को नहीं मिल रही है राहत कहीं कोई कोरोना से मर रहा है तो कहीं लोगो के गुस्से का शिकार हो रहे हैं
- मध्यप्रदेश में इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत
देश मे जहां कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है सब लोग घरों में ही आराम फरमा रहे है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर इस कोरोना काल मे भी देश की सेवा में लगे हुए हैं जैसे कि डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी इत्यादि और यदि कोई भी देश के इन कोरोना योद्धाओं के साथ बदसलूकी करता है तो वो एक तरह का देशद्रोह कहलाया जा सकता है क्योंकि ये लोग संकट के समय मे भी देश के साथ खड़े हैं तो वहीं रामपुर से खबर आ रही है कि वहाँ एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी है बताया जा रहा है कि युवक को कीटनाशक पिलाकर मारा गया है, दरअसल ये युवक रामपुर में सैनिटाइजेसन करने गया था, बताया जा रहा है कि सैनीटाइजेसन करने के लिए इस गांव में एक टीम गयी हुई थी और वो घरों की सैनीटाइजेसन कर रही थी उसी समय एक घर मे रहने वाले किसी युवक पर गलती से छिड़काव हो गया और उस युवक ने गुस्से से घर से बाहर निकल कर सैनिटाइजर छिड़कने वाले युवक की मार मार कर हत्या कर दी है।
तो वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में एक और कोरोना वारियर इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गयी है और सरकार ने उनके परिवार को 50 लाख की मदद और उनकी पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त करने का ऐलान भी किया है, आपको बता दे कि देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट 30 मार्च को आयी थी जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थे लेकिन बाद में उनकी तबियत अचानक और ज्यादा खराब होने से उनकी मौत हो गयी।