शुक्रवार को कुछ किडनैपर्स ने एक गुटका व्यापारी के 8 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस को सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और गोंडा पुलिस ने मिलकर बच्चे को सुरक्षित ढूंड निकाला। एडिशनल डीजीपी प्रशांत कुमार की निगरानी में पुलिस ने शनिवार को बच्चे को ढूंढ निकाला।
प्रशांत कुमार ने बताया कि “पुलिस के खबरी ने हमें देर रात सूचना दी कि किडनैपर्स अपना स्थान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। फिर हमारी टीम ने भम्भुआ के पास जाल बिछाया और किडनैपर्स को ढूंढ निकाला जो एक कार से जा रहे थे। हमने ड्राइवर को चेकिंग के लिए गाड़ी रोकने को कहा लेकिन उन्होंने हमपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में हमने भी फायरिंग की। जिसमें किडनैपर उमेश यादव और दीपू कश्यप को चोट लगी है। उनके तीन और साथियों को पकड़ लिया गया है। बाद में गाड़ी को जब्त किया गया और तलाशी के समय बच्चा गाड़ी में सुरक्षित पाया गया।” गोंडा के एसपी राज नय्यर ने कहा कि “गैंग के सभी साथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा था। हमें एक सीसीटीवी फूटेज मिली जिसमें गैंग के सदस्यों और एक गाड़ी को देखा गया था।”
आपको बता दें, शुक्रवार को लड़के के चाचा विनोद गुप्ता ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर 1:25 मिनट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रूप में दो लोग पड़ोस में आये थे। उन्होंने कहा कि वे महामारी के समय में फ्री फेस मास्क और सैनीटाइजर बाँट रहे हैं। उस समय दो छोटे भाई अपनी दादी के साथ थे। तभी पास में एक गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें फ्री में फेस मास्क और सैनीटाइजर देने के लिए अपने पास बुलाया। इसके बाद दोनो भाइयों में से बड़ा भी उनके पास गया और किडनैपर्स ने उसे तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और वहां से भाग गये। कुछ देर बाद परिवार वालों को एक फ़ोन आया जिन्होंने बच्चे की सलामती के लिए उनसे 4 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।
8-year-old boy who was kidnapped in UP's #Gonda was rescued by the STF and local police team of the district. Five persons have been arrested. pic.twitter.com/bHFivfX1lj
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) July 25, 2020
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par