आगरा- लेह लद्दाख में बॉर्डर पर ड्यूटी करते वक्त आगरा के वीर सपूत श्यामवीर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना 11 अगस्त की है। वही 12 अगस्त की रात करीब 9:00 बजे शहीद सूबेदार का शव आगरा के खंदौली थाना इलाके मैं स्थित उनके गांव पहुंचाया गया। बेटे के शव को देखकर परिजनों की आंखें नम हो गई। वही शहीद सूबेदार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों ने आर्मी से यह अपील की है कि लेह लद्दाख में 10 से अधिक दिन की ड्यूटी ना लगाएं।
जैसे की हम सब जानते हैं बीते बुधवार को पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा था। ऐसे ही शहीद के गांव में उनके परिजन भी तेज की पूजा कर रहे थे। तभी उन्हें सूबेदार की शहीद की खबर मिली। और यह खबर सुनने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बीती रात जब शहीद का शव गांव पहुंचा तो लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सिपाही को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
श्यामवीर सिंह वर्तमान में लेह लद्दाख में तैनात थे। शहीद का परिवार काफी बड़ा है। वह चार भाइयों में से तीसरे नंबर के भाई थे। श्यामवीर के तीनों भाइयों में से एक खेती करता है, एक यूपी पुलिस में है, और एक विदेश में इंजीनियर है। शाहिद के एक बेटा और बेटी है। बेटी का कहना है कि आखिरी बार पिता से 10 अगस्त को बात हुई थी। वे हमेशा यही कहते थे कि यहां हमेशा ऑक्सीजन की कमी रहती है। बेटी का कहना है कि उसके पापा पूरी तरह स्वस्थ थे। उनके शहीद होने की बात पर अब तक विश्वास नहीं हो रहा है।
READ ALSO: सैनिक पति की मौत के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर खत्म किया जीवन….