मुरादाबाद: आपको बता दें की उत्तरप्रदेश मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, एक दो साल की मासूम बच्ची ने प्लेटफार्म पर बेहोश पड़ी अपनी मां और अपने भाई की जान बचाई। बताया जा रहा है की, महिला प्लेटफार्म पर बेहोश पड़ी थी जिसके बाद उसकी दो साल की बच्ची रोने लगी, उसने मां को आवाज दी उससे हिलाया लेकिन वह नहीं उठी।
वहीं, थोड़ी देर बाद में छोटी बच्ची को RPF की महिला कांस्टेबल दिखी, जिसके बाद मासूम बच्ची ने कांस्टेबल की हाथ पकड़ लिया, और ये देख RPF कर्मी हैरान रह गए। उसके बाद बच्ची कांस्टेबल को अपनी मां के पास ले गई जिसके बाद RPF ने GRP की मदद से बेहोश महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। ALSO READ THIS:TikTok पर एक साथ बनाते थे वीडियो, प्रेमिका को किडनैप कर प्रेमी ने की मारपीट, वारदात की वीडियो इंस्टाग्राम पर भी की शेयर, आरोपी गिरफ्तार….
जानकारी के मुताबिक, मामला बीते रविवार सुबह 8 बजे का है, जहां करीब 30 साल की महिला, उसके साथ उसके एक 6 महीने का बच्चा और दो साल की बेटी थी, बता दें की महिला कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। छोटा मासूम बेटा अपनी मां के ऊपर लेटा हुआ था, वहीं महिला के पास में एक बैग भी खुला पड़ा था, उसके बाद दो साल की बच्ची ने महिला कांस्टेबल का हाथ पकड़कर अपनी मां के पास ले आई, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत GRP को दी, फिर GRP ने महिला को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
छोटी बच्ची ने बिना बोले आपने मां और भाई की जान बचाई, जिनका इलाज अभी मुरादाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, आरपीएफ के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल महिला कौन है और कहां की रहने वाली है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दो साल की मासूम बच्ची ने सच में एक बहादुरी वाला काम किया है, जिससे समय रहते ही उसकी मां की जान बच गई। ALSO READ THIS:बृजेश रौतेला 2 साल पहले हुए थे सेना में भर्ती, बेटे की शहादत की खबर सुनते ही गश खाकर बेहोश हुई मां..