गोरखपुर – लुटेरे पुलिस वर्दी पहनकर आए, और सचमुच के पुलिस वाले ही निकल गए, हुए गिरफ्तार…जानिए आगे की हुआ

0
गोरखपुर - लुटेरे पुलिस वर्दी पहनकर आए, और सचमुच के पुलिस वाले ही निकल गए, हुए गिरफ्तार...जानिए आगे की हुआ

गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सर्राफा व्यापारियों से 35 लाख का सोना, चांदी और नकदी लूटने वाले यू पी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, लूट के वक्त ये तीनों पुलिस की वर्दी में थे और यह घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है। महराजगंज के दो सर्राफा व्यापारी जेवरात और कैश लेकर बस से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे और इन्हें रास्ते मे पुलिस की वर्दी पहने तीन लोगों ने छानबीन के नाम से बस से उतारा और ऑटो से अगवा कर लिया। फिर वे सर्राफा व्यापारियों से 35 लाख का सोना, चांदी और कैश लूटकर फरार हो गए। फिर उसके बाद सर्राफा व्यापारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बताया कि लुटेरे पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे और गोरखपुर पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तस्वीर निकाली तो पता चला कि वे पुलिस की वर्दी में लुटेरे नहीं बल्कि असली पुलिसवाले ही थे। इनकी पहचान कर पता चला कि ये बस्ती जिले की पुरानी बस्ती के थाने में तैनात एसआई धर्मेंद्र यादव, सिपाही संतोष यादव और महेंद्र यादव हैं।

 

उत्तरप्रदेश की पुलिस ने तीनों पुलिसवालों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों आरोपियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है और साथ ही साथ उन तीनो को नौकरी से भी बर्खास्त करने की सिफारिश सरकार को भेजी गई है। आपको बता दें कि इस थाने के 9 और पुलिस वालों को ड्यूटी में लापरवाही के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद, इन तीनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने कुबूल किया कि वो इससे पहले भी पुलिस की वर्दी में लूटपाट करते रहे हैं और आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्होंने बीते साल 29 दिसंबर को एक और सर्राफा व्यापारी को लूटा था। पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here