Up Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस में 26 हजार कांस्टेबल के पदों पर निकलने वाली ही है भर्ती, जाने कब आएगा नोटिफिकेशन

0

आज की खबर उन युवाओं के लिए है जो लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।अब जल्दी ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कॉन्स्टेबल एंड फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है,जिसमे 172 पद फायरमैन के और 26,210 पद कॉन्स्टेबल के होंगे।

यह नोटिफिकेशन जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता हालांकि इस पर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यदि नोटिफिकेशन जारी हुआ तो इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इच्छुक अभियार्थी आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी।अब भी पिछली भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमे से कुल 18,000 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग इस समय चल रही है।यह ट्रेनिंग अक्टूबर में पूरी हो सकती है।इस ट्रेनिंग के बाद कमांड़ो,एसआई प्लाटून और मिनिस्ट्रीरियल स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू होगी, जो कि जुलाई 2023 तक होगी।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in 2022 पर जाकर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके बाद वहां अपनी पर्सनल डिटेल्स भर सबमिट करना होगा।इसके बाद लॉग इन कर अभियार्थी को आवेदन फॉर्म भरना होगा।इसके साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।फॉर्म सबमिट कर उसका एक प्रति अभियार्थी डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here