उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे 10 नए शहर, 57 एकड़ जमीन हुई चयनित, देखिए लिस्ट

0
10 new cities will be built in these districts of Uttarakhand, 57 acres of land has been selected, see the list
10 new cities will be built in these districts of Uttarakhand, 57 acres of land has been selected, see the list (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में 10 नए शहरों के विकास की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) गढ़वाल में 4 और कुमाऊं में 6 नए शहरों के विकास पर काम कर रहा है। यह परियोजना राज्य के विकास को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने के लिए शुरू की गई है।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बढ़ती आबादी के दबाव को कम करने के लिए 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत 12 शहर गढ़वाल मंडल में और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बसाए जाने थे। अब तक 10 शहरों के लिए ही भूमि की पहचान पूरी हो पाई है, जिनके निर्माण की जिम्मेदारी उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) को सौंपी गई है।

उत्तराखंड सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को 10 नए शहरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर शहरों का विकास कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) को शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। UIIDB ने अब 10 शहरों के विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड में 10 नए शहरों के निर्माण के लिए स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें देहरादून के छरबा सहसपुर और आर्केडिया, चमोली का डोईवाला और गौचर, रामनगर, पिथौरागढ़ का नैनी-सैनी एयरपोर्ट, नैनीताल के हल्द्वानी गौलापार, ऊधमसिंह नगर के पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर और काशीपुर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here