आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस पत्नी श्रद्धा जोशी फिल्म ’12th Fail’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद से लोग मनोज शर्मा की संघर्ष की कहानी से प्रेरित हो रहे हैं। मनोज शर्मा की सफलता में उनके दोस्तों की बड़ी भूमिका रही है।
युवाओं के कड़े संघर्ष को दिखाने वाली यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। आईपीएस मनोज कुमार यादव, महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं जबकि उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी यूपीएससी 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।
आईपीएस मनोज जहां मूलरूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के गांव बिलगांव के रहने वाले हैं वहीं उनकी पत्नी श्रद्धा मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सरकार की आली की रहने वाली है तथा बॉटनी के प्रोफेसर गणेश जोशी की पुत्री है।
मनोज कुमार शर्मा के लिए दिल्ली में संघर्ष करना आसान नहीं था. फीस भरने और जीवनयापन करने के लिए उन्होंने टेंपो चलाया, फुटपाथ पर सोए, लाइब्रेरी में काम किया और अमीरों के कुत्ते तक टहलाए. यूपीएससी कोचिंग करते हुए उन्हें उत्तराखंड की रहने वाली श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया. मनोज अपने 3 प्रयासों में असफल हो गए थे, जबकि श्रद्धा पीसीएस परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बन गई थीं. आपको बता दें कि बताते चलें कि वर्तमान में मनोज जहां महाराष्ट्र पुलिस में डीआईजी के पद पर आसीन हैं वहीं उनकी पत्नी श्रद्धा पर्यटन विभाग में एमडी हैं।