अभी तक हम सिर्फ यही सुनते आ रहे थे की किसी युवा ने फेंटेसी एप में टीम बनाकर रातों-रात करोड़ों रुपए की धनराशि जीत ली. मगर इसी फेंटेसी एप के मामले में एक अलग सी खबर सामने आ रही है.
जहां इस बार एक मां बेटे की जोड़ी ने फेंटेसी एप में टीम बनाकर रातों-रात करोड़ों रुपए जीत लिए. दरअसल पूर्णिया के भवानीपुर के रहने वाले अभिनय कुमार रातो रात करोड़पति बन गए हैं. जिसमें कि उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है. संजय कुमार के बेटे अभिनय कुमार ने बीते मंगलवार को अपनी मां के साथ मिलकर गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में dream11 पर टीम बना कर दाव लगाया था.
सरिता गुप्ता जो कि अभिनय की मां है उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि पिछले मंगलवार को हुए मैच में उन्होंने और उनके बेटे ने मिलकर 11 टीमें लगाई थी. जिसमें कि उनकी आठवें नंबर की टीम ने 845.5 अंक अर्जित कर कर टॉप पर रही थी. जिस कारण भैया दो करोड़ की धनराशि जीत गए.
अभिनय ने बताया कि वह लगातार 17 दिन से dream11 पर टीम बना रहे थे. अभिनय नहीं अभी बताया कि dream11 पर जीती गई दो करोड़ की धनराशि में से टैक्स काटकर उनके अकाउंट में 1 करोड़ 81हजार 816 रुपए आ गए हैं. अभिनय नवी कक्षा के छात्र हैं. सरिता गुप्ता ने बताया कि पुणे नाही क्रिकेट देखना पसंद है ना ही उन्हें क्रिकेट में कोई भी रुचि है.
मगर उनके बेटे अभिनय की जीद के कारण 17 दिन पहले dream11 फेंटेसी एप में उन्होंने अपने बेटे अभिनय से टीम बनाना सीखा. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने बेटे की आईडी अभिनव गुप्ता से टीम बनाकर दांव लगाना शुरू किया.
सरिता गुप्ता बताती है कि पिछले 17 दिनों से वह किचन पर कम और dream11 पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे. जिसमें कि कभी बेटा दाव लगाता तो कभी वह अपनी पसंद की टीम लगा कर दाव लगाती थी. इन 17 दिनों में उन्होंने बहुत सारे टीम बनाई जिसमें कि कई बार उन्हें जीत देखने को मिली और कई बार हार का मुंह देखना पड़ा.
मगर बीते मंगलवार को dream11 दोनों मां बेटी ने कुल 11 टीमें लगाई. जिसमें से गुजरा टाइटन और मुंबई इंडियन के बीच खेले गए मैच में उनकी आठवीं टीम ने जीत हासिल की और दोनों मां बेटों की किस्मत बदलती दी. दोनों मां बेटों की टीम ने 845.5 अंक अर्जित कर के पूरे देश भर में सबसे ऊपर रही और 2 करोड़ की धनराशि जीत ली. इनकी इस जीत से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.