उत्तराखंड में आजकल खराब मौसम और भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड की खबरें खूब सामने आ रहीं है। अब बरसात का मौसम शुरू होंने के बाद उत्तराखंड में ऐसा कोई जिला नहीं बचा जहां से किसी जानलेवा हादसे की खबर सामने न आई हो। इसी बीच गढ़वाल मंडल स्तिथ नई टिहरी में एक दिल दहला देनेे वाली खबर सामने आई है। जहां एक पुस्ता गिरने से घर के ऊपर मलबा आ गया जिसके बाद घर भी मलबे के साथ ढह गया। बता दें घर में सो रहे 3 भाई बहनों की मलबे में दबने से मौत हो गयी। बता दें कि इस परिघटना में उनके पिता भी पत्थरों के सम्पर्क में आ गए जिसके बाद उनको ज्यादा कुछ तो नहीं हुआ लेकिन पत्थर लगने से उनको कुछ हल्की चोटे आई हैं। कुछ ही दिनों बाद रक्षाबंधन का त्यौहार था लेकिन इससे पहले ही भगवान ने इन भाई बहनों की खुशियां छीन ली। वहां रेस्क्यू करने आई ndrf की टीम ने मलबे से इन तीनो बच्चों के मृत शरीर को बाहर निकाला जिसमें धर्म सिंह के दो बच्चे तथा उनके भाई की 1 बेटी शामिल है।
धर्म सिंह के दो मंजिला मकान टूटे पुस्ते के सम्पर्क में आने से ढह गया बता दें कि यह घटना सुबह के 4 बजे में हुई जब सभी लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे। इससे पहले कुछ समझा जाता अचानक घर टूटकर बच्चों के ऊपर काल बनकर टूट पड़ा। बता दें कि यह सारी घटना टिहरी नरेंद्र नगर कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में हुई जिसमें धर्म सिंह की एक बेटी एक बेटा मलबे में दबकर मर गए जबकि उनके भाई की एक बेटी भी मलबे में दबकर मर गयी।
यह भी पढ़े: Indian Army female Bharti लड़कियों के लिए सेना में निकली है भर्ती जाने क्या है भर्ती कि पूरी प्रतिक्रिया, कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन
बता दें इस घटना में मरने वाले लोग हैं। 19 वर्ष का अंकित, 28 वर्ष की विनीता तथा 22 वर्ष की नीलम दोस्तों क्या बीत रही होगी उस परिवार पर जिसने अपने बच्चों का पोषण इतने ज्यादा सालों तक किया और मात्र एक पुस्ता गिरने से उन परिवारों के आंखों के तारे उनसे बिछड़ गए। दैनिक सर्किल ईश्वर से कामना करता है कि इन तीनों की आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करे।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par