Uttrakhand News: उत्तराखंड में एक ही शादी समारोह में शामिल 35 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव,पूरे इलाके में मचा हड़कंप…

0
35 people found corona positive in a marriage in uttrakhand

उत्तराखंड में एक ही शादी समारोह में सामिल हुए 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से छेत्र समेत पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में सामिल हुए थे जो कि काशीपुर में हुई थी और अब ये 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है |और एक साथ इतने सारे लोगो के संक्रमित होने की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है|

बताया जा रहा यह की ये शादी समारोह 30 जून को हुए था और ये शादी समारोह रुद्रपुर में हुआ था वहीं 35 लोगो के संक्रमित पाए गए बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में दूल्हे का भाई भी शामिल हुआ था जो कि दिल्ली एनसीआर से आया था।और दूल्हे के भाई के कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 60 और लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे जिसमे से की 13 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में 100 से भी अधिक लोग शामिल हुए थे|यह भी पड़े:पिछले एक महीने से लापता है ये नौसेना का जवान,4जून को पर्शिया की खाड़ी डूबा था जहाज़

इस शादी समारोह में अब तक कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।आपको बता दे इस समय पहाड़ में शादियों के सीज़न चल रहा है।और बाहर से भी लोगो के रिश्तेदार शादियों में शामिल हो रहे है जिससे कोरोना का खतरा और भी बड़ गया है।आप सभी से निवेदन है कि अगर इस जानलेवा बीमारी से बचना है।तो शादी समारोह और पार्टियों में काम से काम लोग शामिल हो जिससे इस बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा इसलिए कम से काम लोग शादियों में शामिल हो क्युकी जान है तो जहान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here