आखिर चार धाम यात्रा कौन नहीं करना चाहता दोस्तों उत्तराखंड में स्तिथ चार धाम बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री, हर साल दुनिया भर से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। भारत ही नहीं दुनिया में जो आदमी आस्तिक होता है वह चार धाम यात्रा करने की जीवन भर में इच्छा रखता है। लेकिन अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए चार धाम यात्रा को शुरू होने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन 2 जुलाई को उत्तराखंड वासियों के लिए अनलॉक 2 के टाइम चार धाम यात्रा शुरू कर दी गयी ।औऱ चार धाम यात्रा शुरू होने के उपरांत उत्तरखंड से कई लोग यात्रा पर जा भी रहे हैं। लेकिन इसी दौरान एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई कि त्रिजुगी ट्रैकिंग पॉइंट पर चार युवा अचानक से गुमसुदा हो गए। जाने आगे की खबर..
बाबा केदार नाथ के दर्शन करने आये इन युवकों की अभी भी कोई मिलने की सूचना नहीं मिली है सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि ये लोग देहरादून औऱ नैनीताल जिले से ताल्लुक रखते हैं।बासुकी ताल त्रिजुगी ट्रैक पर ये चारों युवक गुमसुदा हो गए। फिलहाल उनकी खोज जारी है औऱ अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नही मिली है कि ये चारों बचे भी हैं या नहीं। जब यह खबर इनके घर वालों को पता चली तब से मानों दुख का मातम इन के घर वालों पर पसरा हुआ है। अब करें भी तो क्या करें। परिवार वालों ने जिला प्रसाशन और राज्य सरकार से इनकी खोज की गुहार लगाई है हालांकि खोज जारी है। बता दें कि गुमसुदा आदमियों में शामिल है मोहित भट्ट हर्ष भंडारी, जगदीश बिष्ट और डैनी गुंगरे।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे लद्दाख का दौरा
चारों ने सोचा था कि वे बासुकी ताल और त्रिजुगी ट्रैकिंग पॉइंट पर ट्रैकिंग करेंगे लेकिन शायद इनका समय खराब निकाला। युवको की लास्ट लॉकेशन बासुकी ताल ओर त्रिजुगी ट्रैकिंग पॉइंट पर मिली है। इनके एक मित्र शशांक ने बताया कि वह स्वयं भी इसी जगह गया था और उसने इन युवकों को ढूंढा भी लेकिन वह नहीं मिले। अब परिवार वासियों में इनकी सलामती के लिए ईश्वर गुहार भी लगाई जा रही है।आगे आने वाली खबर के लिए हम आपको सूचित करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par