बागेश्वर में 7 दिन की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली, मानवता हुई शर्मसार..

0
7 day old newborn baby girl found in bushes in Bageshwar
7 day old newborn baby girl found in bushes in Bageshwar (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।बागेश्वर में एक दर्दनाक घटना में 6-7 दिन की मासूम बच्ची को उसके परिवार के सदस्यों ने झाड़ियों में फेंक दिया।आस पास के लोगों ने रोने की आवाज सुनकर बच्ची की मदद की और उसे दूध पिलाया, और फिर पुलिस को सूचित किया गयाइस घटना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।

बता दे कि पुलिस प्रशासन ने बच्ची को अपनी कस्टडी में रखा है और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के ठाकुरद्वारा वार्ड में 6 से 7 दिन की बच्ची को कपड़े में ढककर झाड़ियों में फेंक दिया गया, परंतु उसके रोने की आवाज सुनने के बाद भी परिजनों को तरस नहीं आया।

नरसिंह मंदिर के पंडित राकेश तिवारी ने बताया कि वह पूजा करने गए थे उसी समय उन्होंने मंदिर के नजदीक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी इसके बाद आनंद सिंह मेहरा को जानकारी दी गई, जिन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा कि वहाँ एक भरा कट्टा पड़ा हुआ है। कट्टा खोलने पर आनंद सिंह मेहरा के होश उड़ गए, क्योंकि अंदर 6 से 7 दिन की बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई थी। वे बच्ची को उठाकर घर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here