उत्तराखंड: आखिर जिंदगी की जंग हार गया 9 साल का योगेश, माता-पिता की भी सड़क दुर्घटना में मौत

0
9 year old Yogesh finally lost the battle of life
9 year old Yogesh finally lost the battle of life (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड से इस वक्त एक दुखर खबर सामने आ रही है ओखल कांडा वाहन दुर्घटना में घायल हुए 9 वर्षीय योगेश अब इस दुनियां में नही रहे डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी योगेश को नही बचाया जा सका, बीते सुबह उनका निधन हो गया है

आपको बता दे 17 नवंबर को नैनीताल के ओखल कांडा में सड़क हादशे में 9 लोगों की मौत हो गई थी जिसमे योगेश के माता पिता की भी मौत हो गई थी और योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे

उस सड़क हादसे में सिर्फ योगेश ही बचे हुए थे लेकिन आज 10 दिन बाद योगेश ने भी दम तोड दिया, डॉक्टरों की टीम ने योगेश को बचाने की तमाम प्रयास करे लेकिन योगेश बच नहीं सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here