गौरीकुंड और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को लिंक करने के लिए 902 मीटर लंबी सुरंग जल्द ही बनेगी, इससे रुद्रप्रयाग के लोगों को भी काफी फायदा होगा

0

रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे को लिंक करने के लिए 902 मीटर लंबी सुरंग जल्द ही बनने वाली है। दरअसल यह सुरंग चारधाम विकास परियोजना के तहत बनाई जा रही है और इस सुरंग को बनाने में 200 करोड़ की लागत लगेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक साल के अंदर इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सुरंग बनने से रुद्रप्रयाग के लोगों को भी काफी फायदा होने वाला है। इससे रुद्रप्रयाग को रोज लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।सुरंग बनने से नदी के दोनों तरफ बसे हुए गाव के लोगों को बाजार पहुंचने में काफी आसानी होने वाली है।

यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट का कर रही है इंतज़ार, राजधानी में लगभग 11,000 मरीज हो चुके हैं ठीक

बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने सुरंग की डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी है। इस सुरंग का निर्माण जवाड़ी बाईपास से लगे पहाड़ से शुरू होगी और इसका दूसरा छोर रुद्रप्रयाग चोपता पोखरी मोटर मार्ग से कुछ आगे निकलेगा। पहली बार साल 2008 में केंद्र को बद्रीनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे को लिंक करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद साल 2011-2012 में सुरंग के सर्वे की मंजूरी दी गयी और साल 2015-2016 में सुरंग का तीन चरणों में सर्वे पूरा किया गया। अब जाकर भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here