रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे को लिंक करने के लिए 902 मीटर लंबी सुरंग जल्द ही बनने वाली है। दरअसल यह सुरंग चारधाम विकास परियोजना के तहत बनाई जा रही है और इस सुरंग को बनाने में 200 करोड़ की लागत लगेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक साल के अंदर इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सुरंग बनने से रुद्रप्रयाग के लोगों को भी काफी फायदा होने वाला है। इससे रुद्रप्रयाग को रोज लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।सुरंग बनने से नदी के दोनों तरफ बसे हुए गाव के लोगों को बाजार पहुंचने में काफी आसानी होने वाली है।
बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने सुरंग की डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी है। इस सुरंग का निर्माण जवाड़ी बाईपास से लगे पहाड़ से शुरू होगी और इसका दूसरा छोर रुद्रप्रयाग चोपता पोखरी मोटर मार्ग से कुछ आगे निकलेगा। पहली बार साल 2008 में केंद्र को बद्रीनाथ और गौरीकुंड नेशनल हाईवे को लिंक करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद साल 2011-2012 में सुरंग के सर्वे की मंजूरी दी गयी और साल 2015-2016 में सुरंग का तीन चरणों में सर्वे पूरा किया गया। अब जाकर भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है।