मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेल नगर का बताया जा रहा जहां तब लोग भौचक्के रह गए जब एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के टॉवर पर चढ़ गया । हालांकि खास बात यह रही कि उस वक्त खम्बे में करंट नहीं दौड़ रहा था नहीं तो यह युवक ऐसा जलता की जो देखता बस दंग रह जाता । दोस्तों इतना ही नहीं इस युवक ने पागलपन्ति की सारी हदें पार कर दी और खम्बे में कसरत करने लगा। लोगों ने इसको देखा तो तुरंत ही पुलिस को बुला लिया लेकिन पुलिस के काफी बुलाने पर भी यह नीचे नहीं आया।यह युवक था नेपाल का डबल बहादुर। जब इसके सामने की न चली तब इसके साथियों को वहां इसको नीचे उतारने को बुलाया गया । काफी मसक्कत करने के बाद यह नींचे उतरने को तैयार हुआ लेकिन उतरते समय लोगों की सांसें सहमी हुई थी दोस्तों जब यह सही सलामत नीचे उतार दिया गया तब पुलिस ने इससे पूछताछ शुरू की । क्या था युवक का जवाब आगे पढ़िए।यह भी पढ़े:लद्धाख स्काउट्स एक ऐसी रेजिमेंट जिसे भारतीय सेना की आंख और कान भी कहा जाता है, जानिए इस रेजिमेंट के बारे में…
दरहशल इस कोरोना काल में लोगों ने क्या दिन नहीं देखे यह युवक भी इसी का शिकार हुआ लोकडाउन से पहले यह युवक अन्य नेपालियों की तरह काम के सिलसिले में देहरादून आया था लेकिन जैसे ही यह देहरादून आया इसको लोकडाउन से दो दो हाथ करने पड़ गये। न इसको काम ही मिलां औऱ न ही यह वापस नेपाल जा पाया। अब ये करे भी तो क्या करे यह परेशान हो गया और बिना कुछ सोचे समझे इस खम्बे में चढ़ गया सूत्रों के हवाले से पता चला कि यह युवक मानसिक रूप से पीड़ित है। पुलिस द्वारा इस विषय पर रिपोर्ट भी लिखी गयी है आगे क्या करवाई होगी यह अभी पता नहीं इसी तरह की ताजा न्यूज़ देखने के लिए जुड़ जाइये दैनिक सर्किल की टीम के साथ। ताकि आप दीन दुनिया में चल रही पल पल की खबरों को मिस न कर पाएं।