भाई को राखी बांधकर वापस लौट रही थी बहन, पति समेत दोनो की दर्दनाक मौत

रामनगर निवासी कमला देवी पति हीरा सिंह संग सितारगंज अपने भाई के घर राखी बांधने आए थे। घर लौटते समय सिडकुल के नजदीक सिसौना गांव के पास उनकी स्कूटी कैंटर से जा टकराई और भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

0
A woman and her husband died in an accident after tying rakhi to her brother

कैसे राखी के शुभ अवसर पर एक भाई की कलाई हमेशा के लिए सुनी हो गई है।रामनगर निवासी कमला देवी पति हीरा सिंह संग सितारगंज अपने भाई के घर राखी बांधने आए थे। घर लौटते समय सिडकुल के नजदीक सिसौना गांव के पास उनकी स्कूटी कैंटर से जा टकराई और भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

खुशी-खुशी अपने भाई को रखी बांधकर घर लौट रहीं बहन I उसे एहसास भी नहीं था कि वह आखिरी बार अपने भाई की कलाई पर रखी बंध रही है। एक ऐसा त्यौहार जहां पर एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है, ठीक उसी दिन उस भाई की कलाई हमेशा-हमेशा के लिए सूनी पड़ जाए, तो उस भाई के दिल पर आखिर क्या बीतेगी।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर के नीचे आने से दोनों पति पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर कब्जे में ले लिया। मौत की खबर सुन कर मृतक पति पत्नी के ससुराल तथा मायके पक्ष में कोहराम मच गया। राखी के शुभ दिन पर परिवार मे महात्म का माहौल छा गया I सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 वर्षीय रामनगर निवासी हीरा सिंह अपनी पत्नी 47 वर्षीय पत्नी कमला देवी के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधकर सितारगंज से वापस रामनगर जा रहे थे। और रास्ते मे ही या दर्दनाक घटना होने के कारण दोनो की मौके पर ही मौत हो गयीI

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here