
उत्तराखंड में लगातार हो रहे दर्दनाक सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्रों तक सड़क हादसे लगातार होते ही जा रहे हैं. ही दर्दनाक सड़क हादसे कई परिवारों के दुख का कारण बन रहे हैं. फिर से एक नई सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है.
उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर के सितारागंज क्षेत्र के शक्तिफार्म से अपनी शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे युवक और उनके फुफेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आगामी 2 मई को मृतक युवक की शादी होने वाली थी. जिसका कार्ड देने के लिए वह अपने रिश्तेदार के घर गया था.
इस खबर को सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और शादी के चंद रोज पहले ही दूल्हे की मौत से सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि मृतक युवक का नाम देव कुमार पुत्र श्री दिनेश कुमार है. देव कुमार की उम्र महज 25 वर्ष बताई जा रही है.
देव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले के हेमराजपुर गांव के रहने वाले थे. आगामी 2 मई को देव कुमार की शादी होने वाली थी. बीते रोज देव कुमार अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए अपनी बुआ के बेटे मिथलेश कुमार पुत्र नंदू के साथ बिजनौर से शक्तिफार्म और दिनेशपुर के लिए बाइक में निकले थे.
शक्तिफार्म में अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने के बाद दोनों युवक दिनेशपुर में रात को रुक कर बुधवार सुबह घर आने वाले थे. मगर शक्ति फार्म से वापस लौटते वक्त उनकी बाइक जैसे ही शहदौरा के पास पहुंची तभी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रैक्टर से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक युवक के रिश्तेदार का कहना है कि देव कुमार परिवार का इकलौता बेटा था. 2 मई को देव कुमार की शादी होने वाली थी और बारात हस्तिनापुर मेरठ जानी वाली थी. अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए युवा शक्ति फार्म आया था. जिसके बाद रात को उसे यही रुकना था. दुर्घटना से पूरे परिवार व क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.