देवप्रयाग उत्तराखंड का बड़ा खूबसूरत कस्बा जहां आपको प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही अगर आप यहां घूमने आना चाहते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है लेकिन आज हम आपको कुछ अलग बताएंगे दोस्तों देवप्रयाग श्रीनगर को टिहरी,देहरादून। पौड़ी को टिहरी देहरादून आदि शहरों से जोड़ता है। बता दें कि कोरोना काल में यहां की सड़कें वीरान हैं और उत्तराखंड में स्वास्थ्य की घटिया स्थिति से तो आप रूबरू होंगे ही। बता दें कि लोगो की बीमार आदि होने की समस्याओं को देखते हुए यहां के एक युवक ने समाज सेवा का काम शुरू किया। काम यह था कि इस युवक ने लोगों के लिये अपनी गाड़ी को ही एम्बुलेन्स बना दिया। युवक का नाम गणेश भट्ट बताया जा रहा है।
समाजसेवी हो तो ऐसा जिसने काफी बेहतर काम निशुल्क किया बता दें दोस्तों जब कोरोना महामारी ने उत्तराखंड में भी पैर पसारे तो यह युवक लोगों के हित के लिए आगे आया इसने देवप्रयाग से श्री नगर के अस्पताल तक मरीजों को छोड़ने की सेवा उपलब्ध कराई। 42 दिनों के अंदर गणेश ने 51लोगों को अस्पताल फ्री में पहुंचाया। दोस्तों आप भी सोचिए उत्तराखंड में एक ड्राइवर दिन भर में क्या कमाता होगा ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 परन्तु दोस्तों जो काम इस बन्दे ने किया है वह अत्यंत सराहनीय है। हमको प्रेरणा लेनी चाहिए इस युवक से।यह भी पढ़े: NSA अजित डोभाल के एक फोन से मचा हड़कंप,2 घंटे की बातचीत के बाद पीछे हटा चीन
जब यह युवक लोगों को सेवा दे रहा था तो इस युवक के काम मैं कई अड़चने आई कभी गाड़ी खराब हो गयी तो कभी पुलिस ने रोक लिया लेकिन इस युवक ने इन सभी परेशानियों का हल किसी तरह निकल लिया इतना ही नहीं युवक ने कई लोगों को अपने खर्चे अस्पताल पहुंचाया । कई जगह तो युवक ने राशन भी पहुचाई अब आप इनकी सराहना किस प्रकार करेंगे अपने विचार कमेंट में ज़रूर छोड़ें। शेयर करना तो बनता है। बता दें कि अगर अनलॉक के बाद आज भी इस युवक को कोई फ़ोन इस सिलसिले में आता है तो ये ततपर रहता है।