साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत आजकल उत्तराखंड पहुंचे हैं उत्तराखंड पहुंचकर सबसे पहले वो ऋषिकेश में स्तिथ स्वामी दयानंद आश्रम गए वहाँ जाकर उन्होंने अपने गुरु सुधानंद सरस्वती को प्रणाम कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि आजकल गुरु सुधानंद सरस्वती का स्वास्थ्य खराब हो रखा है। और अभिनेता रजनीकांत हर साल की तरह इस बार भी अपने गुरु से मिलने आए और उनका हाल चाल जानने के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लिए जिसके बाद उन्होंने आश्रम में मौजूद लोगों को भी भोजन कराया और ख़ुद भी उनके साथ सड़क किनारे खड़े होकर पत्तल में खाना खाया जिसके बाद उनकी इस सादगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अबिनेता रजनीकांत भोजन करने के बाद वहाँ से चमोली में स्तिथ बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए निकल गए। बद्रीनाथ पहुँचने के बाद उन्होंने भगवान मंदिर में माथा ठेका और भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए।