उत्तराखंड से दुखद खबर: पति के अंतिम संस्कार के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

0

उत्तराखंड राज्य से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. कैप्टन नरेश भट्ट जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत हो चुके हैं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने भी उनके मृत्यु के तीसरे दिन ही दम तोड़ दिया. रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

नरेश भट्ट भारतीय सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हो गये थे. वह नवीनी रोड के रहने वाले थे.वह कहीं जाने की बात कहकर अपने घर से निकले थे, मगर गोला बाजार के पास रविवार के दिन उनका मृत शरीर बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक, नरेश अपनी पत्नी शांति भट्ट के साथ थे. उनके दो बेटे हैं. एक बेटा उनका कनाडा और दूसरा दुबई में रहता है. उसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि नरेश और उनकी पत्नी के बीच एक बहुत ही ज्यादा अच्छा और अनमोल रिश्ता था.

नरेश की मृत्यु के बाद से उनकी पत्नी बहुत ही ज्यादा अकेलापन महसूस कर रही थी और उनका रो-रो कर बहुत ही ज्यादा बुरा हाल था. इसके बाद रविवार के दिन अचानक से उनकी मृत्यु हो गई. रिटायर कैप्टन और उनकी पत्नी की मृत्यु पर ईस्ट फोर्स ने दुख जताते हुए उन दोनों को श्रद्धांजलि दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here