उत्तराखंड राज्य आप जितना अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है उतना ही वह आज अपनी होनहार बेटियों के लिए भी जाना जाता है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है वह उनसे कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. जी हां इन्हीं बातों को सच कर रही है उत्तराखंड की दो होनहार बेटियां जो रिश्ते में तो चाची भतीजी हैं लेकिन उनकी काबिलियत को आंका नहीं जा सकता.
यह दोनों चाची भतीजी उत्तराखंड की तरफ से नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है. अल्मोड़ा के रानीखेत की रहने वाली चाची कविता बिष्ट और उनकी भतीजी मनीषा बिष्ट की इन दोनों ने नेशनल गेम्स 2024 के लिए क्वालीफाई किया है.चाची भतीजी की इस जोड़ी की इस उपलब्धि से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता ने यह मुकाम बीते दिनों ऋषिकेश में आयोजित हुई राज्य स्तरीय योगा चैंपियनशिप में ट्रेडिशनल इवेंट सीनीयर बी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर हासिल किया है.दूसरी तरफ मनीषा ने रिदमिक पेयर और आर्टिस्ट पेयर में गोल्ड मेडल हासिल कर नेशनल में अपनी जगह बनाई है.
गोवा में आयोजित हो रहे नेशनल गेम 2023 में मनीषा योगा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले भी मनीषा कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है. फिलहाल अभी वह पतंजलि यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है. आपको बता की की कविता बिष्ट के दो बच्चे हैं और वह मेकअप आर्टिस्ट भी हैं.