
उत्तराखंड राज्य प्रतिभाओं से लबालब भरा हुआ है. यहां के युवा अलग-अलग क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं. साथ ही अपने हुनर का लोहा भी मनवाते हैं. ऐसे ही अपने हुनर का लोहा मनवाया है अल्मोड़ा जिले की थपलिया निवासी ज्योति भट्ट ने. जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत, वादन प्रतियोगिता के भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम विधा की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हासिल किया है.उनकी इस कामयाबी से राज्य एवं जिले का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भिलाई में 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देश भर से युवा आए हुए थे. उत्तराखंड राज्य का प्रतिनित्व ज्योति भट्ट द्वारा किया गया. ज्योति भट्ट ने इस प्रीतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भरतनाट्यम नृत्य विधा में ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है.ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन, कलाक्षेत्रम् एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया था.
आपको बता दें कि ज्योति ने भरतनाट्यम नृत्य में अल्मोड़ा भातखंडे विद्यालय से विषारद् किया था.इस के बाद उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, लखनऊ से भरतनाट्यम में एमपीए की उपाधि प्राप्त हासिल की.वर्तमान में वे स्व-प्रशिक्षण के साथ ही लखनऊ में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर भी कार्य कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता हरीश चन्द्र भट्ट मूल रूप से जागेश्वर धाम के पास स्थित ग्राम कटौजिया गूंथ के निवासी हैं. उनकी मां पुष्पा भट्ट एक कुशल ग्रहणी हैं. फिलहाल ज्योति भट्ट का परिवार अभी अल्मोड़ा के थपलिया मोहल्ले में निवास करता है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवारजन बेहद खुश हैं.
साथ ही सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष उक्रांद दिनेश जोशी, प्रतिष्ठित व्यवसाई बी एस मनकोटी, प्रताप भंडारी, तारा चंद्र जोशी, प्रकाश रावत, राजेश बिष्ट समेत कई लोगों ने बधाई दी है. ज्योति भट्ट के उज्जवल भविष्य के लिए भी वे कामना करते हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय ज्योति भट्ट अपनी गुरु पूजा अंडोला व जिंकला सुधीर कुमार को देती हैं.