उत्तराखंड राज्य से एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के फलसीमा बैंड के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर खाई नहीं जा गिरी. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में मैनेजर के पद पर नियुक्त था. मंगलवार को एक आल्टो कार संख्या यूके 1 सी 4290 अल्मोड़ा की ओर आ रही थी. तभी अचानक से सिकुड़ा बैंड के कार चालक ने कार में से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण वह कार से गहरी खाई में जा गिरी.
इस घटना के समय कार सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग चला रहा था. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसएसबी की टीमें रेस्क्यू कार्य के लिए पहुंचे. उन्होंने बहुत ही ज्यादा मुश्किल से घायल सुनील आर्य को हादसे की जगह से उपचार के लिए बेस्ट अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जगह की छानबीन की गई मगर कोई भी अन्य व्यक्ति घायल नहीं पाया गया.
जिसके बाद इस हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. देश अस्पताल में बहुत ज्यादा कोशिश करने के बाद भी घायल हुए व्यक्ति की जान नहीं बच सकी.जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी ने बताया कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी. जिसके बाद ही हादसे का असली कारण पता चल पाएगा.