उत्तराखंड: दिल्ली से शव को अल्मोड़ा लेकर आ रही एम्बुलेंस खाई में गिरी, 1 की गई जिंदगी

0
Ambulance coming from Delhi to Almora fell into a ditch
Ambulance coming from Delhi to Almora fell into a ditch (Image Source: Social media)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां दिल्ली से शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस सड़क धंसने से गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एंबुलेंस में सवार दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

अल्मोड़ा जिले के बमणस्वाल निवासी मृतक भुवन चंद्र उप्रेती का शव दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए उनके परिजन बीते शुक्रवार को बमणस्वाल ले जा रहे थे।vतभी जब एम्बुलेंस लमगड़ा से बमणस्वाल जाने वाले मार्ग पर लगभग 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास पहुंची, तो वहां सड़क धंस गई और एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस में सवार लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस हादसे में गंगा उप्रेती (स्व. भुवन चंद्र उप्रेती की पत्नी) और विनोद भट्ट (देवी दत्त भट्ट के पुत्र, लाडो सराय दिल्ली के निवासी) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उमा तिवारी (कैलाश तिवारी की पत्नी) को हल्की चोटें आईं, जबकि चालक सुनील (भगवान दास के पुत्र, बदरपुर के निवासी) सुरक्षित है।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में सदमे की स्थिति है, जबकि पूरे क्षेत्र में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here