जंगल में अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने गई एक बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचल कर मार दिया. जिनका मृत शरीर लगभग तीन दिन बाद बरामद किया गया. इस घटना की सूचना वन विभाग के द्वारा दी गई. रेंजर अजय ध्यानी ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के लैंसडाउन वन क्षेत्र के कोटद्वार रेंज में एक बुजुर्ग आदमी को हाथी ने कुचलकर मार डाला. इसके बाद बुजुर्ग का मृत शरीर लगभग तीन दिन बाद सोमवार को बरामद किया गया.
मृतक बुजुर्ग का नाम राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जिनकी उम्र75 वर्ष थी. जो की दिनांक 15 सितंबर को कोटद्वार रेंज के ग्रस्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती निकालने के लिए निकले थे और उसी दिन से वह लापता हो गए थे.
सोमवार की सुबह लोगों ने बुजुर्ग का सब देखा जिसकी सूचना वन विभाग के द्वारा दी गई थी. रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है.