उत्तराखंड: घास काटने गई थी अनिता राणा, पैर फिसलने से पहाड़ी से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, मौत

0
Anita Rana who had gone to collect fodder for animals in Uttarkashi fell into a ditch
Anita Rana who had gone to collect fodder for animals in Uttarkashi fell into a ditch (Image Source: Social Media)

इस वक्त की दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है . जी हां उत्तरकाशी के सीरी धोंतरी गांव में घास लेने गई एक महिला की पैर फिसलने से खाई में गिरकर मौत हो गई. घटना बीते मंगलवार रात की है. जब जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी, एसडीआरएफ की टीम को जानकारी मिली की धोंतरी गांव में एक महिला घास काटने गई थी लेकिन देर रात होने पर भी वह घर नहीं लौटी.

घटना की जानकारी मिलते हैं एसडीआरएफ टीम तुरंत ही कार्यवाही के लिए निकल पड़ी. देर रात को घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. काफी मेहनत और मशक्कत और खोजबीन के बाद महिला का शव 200 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ मिला.

अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का घास काटते हुए पैर फिसलने के कारण से खाई में जा गिरी. जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई. आपको बता देंगे एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतिका का नाम अनीता राणा है वह विजय राणा की पत्नी है. जिसकी उम्र 30 वर्ष थी और वह सीरी गांव उत्तरकाशी की निवासी थी. आपको बता दे की एसडीआरएफ की टीम में दुर्गेश रतूड़ी, प्रदीप पवार, जसविंदर सिंह सुलेमान त्यागी,जीवन सिंह, संदीप मिश्रा और अशोक कुमार शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here