उत्तराखंड का होनहार युवा वर्ग आज किसी भी क्षेत्र में देश के अन्य युवाओं से पीछे नहीं है. उत्तराखंड का युवा वर्ग हर एक क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो वालीवुड अभिनेता सलमान खान के मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में नजर आने जा रहे हैं.
उस युवक का नाम अनुराग अग्रवाल है जो कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून का रहने वाला है. जिसको कई सारे लोग बाबू भैया के नाम से भी जानते हैं. और उनका एक चैनल यूट्यूब में भी है जिसका नाम है “The UK07 Rider” . उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 71 लाख सब्सक्राइबर है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 51 लाख से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से बिग बॉस के नए सीजन बिग बॉस 17 शुरू होने जा रहा है और हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करने वाले हैं.
इस बार इस शो में उत्तराखंड राज्य के अनुराग डोभाल भी देखने को मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि बिग बॉस 17 के घर में दिमाग वाले रूम में इस बार अनुराग डोभाल (यूके07 राइडर), सनी आर्य (तहलका प्रैंक), जिग्ना वोरा, यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी, सना रईस खान और एक अन्य कंटेस्टेंट जाएगा और साथ ही सुनने में यह भी आ रहा है कि अनुराग को सलमान खान के घर की जिम्मेदारियां भी दी गई है.
अनुराग मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के कुलणा गांव के रहने वाले है. अनुराग डोभाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के प्रसिद्ध स्कूल डी० डी० एच० ए० और श्री गुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है.इसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज देहरादून से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
इसके बाद साल 2017 में उन्होंने मोटा ब्लागिंग में अपना करियर शुरू किया था.अनुराग डोभाल एक बेहद ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक सरकारी स्कूल में गणित विषय के अध्यापक हैं और उनकी मां एक कुशल करनी है. उनकी इस उपलब्धि की वजह से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.