उत्तराखंड की अनुष्का ने CBSE 12वीं में हासिल किए 99% अंक, IAS बनने का है सपना

0
Anushka from Uttarakhand scored 99% marks in CBSE 12th, dreams of becoming an IAS
Anushka from Uttarakhand scored 99% marks in CBSE 12th, dreams of becoming an IAS (Image Source: Social Media)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें उत्तराखंड की होनहार छात्रा अनुष्का ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। बता दे कि अनुष्का प्रियदर्शी ने अपनी मेहनत और अनुशासन से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99% अंक हासिल किए हैं।

वहीं अनुष्का की शैक्षिक यात्रा में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है, जब उन्होंने इंटरमीडिएट में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने यह उपलब्धि बिना किसी ट्यूशन के और मोबाइल से दूरी बनाकर हासिल की है। इससे पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी उन्होंने 93.2% अंक प्राप्त किए थे।

बताते चले कि 10वीं कक्षा में कम नंबर आने के बाद अनुष्का ने अपनी रणनीति बदली और 11वीं कक्षा से ही जमकर मेहनत की, जिसका परिणाम 12वीं बोर्ड परीक्षा में देखने को मिला। अनुष्का की मेहनत और अनुशासन का ही परिणाम है कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मोबाइल बंद रखकर और ब्रेक लेकर पढ़ाई की। अनुष्का की सफलता ने दिखाया है कि अनुशासन और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। गढ़वाल सभा क्षेत्र की अनुष्का प्रियदर्शी ने अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अनुष्का प्रियदर्शी का परिवार शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उनके माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं और उनकी छोटी बहन भी पढ़ाई कर रही है। अनुष्का प्रियदर्शी अपने मामा अशोक टम्टा को अपना आदर्श मानती हैं, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर एक उच्च पद हासिल किया है, और अनुष्का भी इसी राह पर चलना चाहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here