उत्तराखंड: ठीक होते ही बदरी-केदार दर्शन के लिऐ निकले ऋषभ पंत, जल्दी होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी

0
As soon as he recovered, Rishabh Pant reached Badrinath and Kedarnath for darshan.
As soon as he recovered, Rishabh Pant reached Badrinath and Kedarnath for darshan. (Image Source: Social Media)

इस साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है. क्योंकि वह एक बहुत ही ज्यादा बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसमें वह बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस साल के कुछ महीने उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरे रहे. मगर 10 महीने की रिकवरी के बाद अब ऋषभ पंत बिल्कुल स्वस्थ हैं और एक बार फिर से उन्होंने अपनी क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

मंगलवार के दिन ऋषभ पंत धार्मिक यात्रा पर निकले, उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. ऋषभ पंत ने सबसे पहले बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए, जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ पंत का स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई.

उनकी धार्मिक यात्रा के कई सारे फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं. बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. बहुत ही जल्द ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले हैं. जिसका इंतजार ऋषभ पंत के फैंस बहुत ही ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं और असर यही लग रहे हैं कि जल्द ही उनके यहां इंतजार खत्म होगा.

दिनांक 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का एक बहुत ही भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस  घटना के वक्त ऋषभ अपनी मर्सिडीज बेंज में सवार होकर दिल्ली से अपने रुड़की स्थित घर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार अचानक से नारसन कस्बे में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और इस वक्त उसमें बहुत ही ज्यादा भयानक आग भी लग गई.

इस सड़क हादसे में ऋषभ पंत बहुत ही ज्यादा बुरी तरीके से घायल हो गए थे, मगर अब उनकी हालत बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं और वहां पूर्णता स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं. ऋषभ पंत ठीक होते ही सबसे पहले भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे. कयास यहां लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ऋषभ पंत हमें ग्राउंड में देखने को मिलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here