उत्तराखंड के एक जवान, जो असम राइफल्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात थे, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 28 जनवरी की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया और फिर हरिद्वार के घाट पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। देहरादून के बसंत विहार कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय फूल चंद यादव मंगलवार की सुबह शहीद हो गए।
बता दे कि फूलचंद ने अपनी सेवा की शुरुआत 11 दिसंबर 1990 को असम राइफल्स में भर्ती हुए थे । फूलचंद मणिपुर में वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। देहरादून के सेना जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि जवान फूल सिंह की 28 जनवरी की सुबह हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई।
मणिपुर में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, शहीद फूल सिंह का पार्थिव शरीर 30 जनवरी को देहरादून के बसंत विहार में उनके घर लाया गया। पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फूलचंद यादव के परिवार के सदस्यों ने उनके अंतिम दर्शन किए, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरिद्वार घाट पर ले गए । वहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई।